प्रेमी और नाबालिक युवती को 75 दिन बाद हरिद्वार पुलिस ने लिया हिरासत में
एमपी के जबलपुर की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिलेनियम कॉलोनी में 15 मार्च को हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस को 75 दिन बाद सफलता मिली है। जहां प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिक युवती ने अपने पिता राजकुमार विश्वकर्मा और 8 वर्ष के भाई तनिष्क विश्वकर्मा की हत्या कर दी थी। वहीं प्रेमी के साथ मौके से नाबालिक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
जहां 75 दिनों से जबलपुर पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपियों अपनी लोकेशन को बार-बार बदला जा रहा था। 8 राज्यों में घूमने के बाद आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने मामले में नाबालिक युवती को हिरासत में लिया गया है। वही युवती का प्रेमी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी की पताशाजी के लिए नाकाबंदी लगाई गई है। जबलपुर पुलिस की एक टीम भी नाबालिक युवती को जबलपुर लाने के लिए रवाना हो चुकी है।
मामले में जानकारी दे सकते हुए एडिशनल एसपी समर वर्मा ने बताया कि जबलपुर पुलिस मामले के बाद से ही आरोपियों की पतासाजी के लिए प्रयास किया जा रहे थे। वहीं जबलपुर पुलिस के द्वारा आरोपियों के पोस्टर भी जारी किए गए थे। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है। वहीं मुकुल सिंह की तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। जल्दी मुकुल सिंह को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा