युवा इंजीनियर ने मोबाईल का सही सदुपयोग कर ऐसे तैयार किया रोबोट


एमपी के डिंडोरी के गांव करौंदी के रहने वाले युवा इंजीनियर ने मोबाईल का सही उपयोग करते हुए। इंटरनेट के सहारे दो महीने में ऐसा रोबट तैयार किया। जो इंग्लिश ,हिंदी की भाषा समझता है। साथ ही रोबट एक्सरसाइज के साथ ही नमस्कार भी करता है । इंजीनियर छात्र शिवम साहू ने बताया कि अभी हमने जो रोबट तैयार किया है। उस पर अभी हम ओर काम कर रहे है । छात्र शिवम साहू ने डिंडोरी के लाइबेरी,शासकीय पोलटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को रोबट के बारे में बताया और रोबट कैसे तैयार किया विधिवत जानकारी छात्रों की दी। छात्र शिवम साहू ने बताया कि मोबाइल का सही उपयोग करे। उसमें ऐसी-ऐसी जानकारी रहती है। उससे अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है । पोलटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों और  छात्रों ने शिवम साहू का सम्मान किया । डिंडोरी जिले में लगातार होनहार छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाकर जिले का नाम रोशन कर रहे है । 

 

मेरे तीनो मामा इंजिनियर ,उन्ही से हुआ प्रभावित और कर रहा इंजिनियर की पढ़ाई शहपुरा तहसील से छ किलो मीटर दूर करौंदी गांव के शिवम साहू ने बताया कि पिता टेकेश्वर साहू और मां रजनी साहू गांव में रहते है।मैने प्रारंभिक पढ़ाई अपने मामा के घर में रह कर की है।सबसे बड़े मामा गणेश साहू का कोविड के दौरान स्वर्गवास हो गया ।नीरज मामा बिलासपुर एन टी पी सी में इंजिनियर है और ब्रजेश पुणे में इंजिनियर।पहले मेरी रुचि पेंटिंग और स्क्रेचिंग में थी।लेकिन धीरे धीरे मेरा ध्यान अपने आप साइंस की ओर बढ़ने लगा।आठवी ,नवमी कक्षा के दौरान ही में लाइट, मोटर के माडल बनाता था।इंटरनेट की मदद से मैं कुछ न कुछ खोजता और पढ़ाई करता ।मैने इंटर नेट की मदद से प्रोग्रामिंग ,मदर कोडिंग की बेसिक पढ़ाई भी की।


By - sagarttvnews

30-May-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.