सागर-हेलीकॉप्टर से बरोदिया नोनागिर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव,अंजना के परिवार से कर रहे मुलाकात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर जिले के बरोदिया नोनागिर पहुंच गए हैं उनके साथ में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक प्रदीप लारिया भी भोपाल से ही साथ आए हैं मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए प्रशासन के द्वारा बरोदिया के खेल स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया गया था इसके साथ ही सुरक्षा के तमाम इंतजाम भी किए गए हैं मंत्री गोविंद सिंह जी बडोदिया पहुंचे हैं
हेलीपैड से कर में सवार होकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं इस घटनाक्रम को लेकर अंजना के भाई विष्णु ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी वहीं परिवार ने रो रो कर अपनी व्यथा सुनाई, इनके साथ हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई विधायक निर्मला सप्रे और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे
बता दें कि शनिवार की रात मर्डर के मामले में गवाह पर हमला कर मार डाला था बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम होने के बाद बॉडी को परिजन घर ले जा रहे थे रास्ते में रिश्ते की भतीजी ने एम्बुलेंस का गेट खोलकर छलांग लगा दी थी जिसकी ज्यादा चोटे आने की वजह से जान चली गई थी, मुख्यमंत्री मोहन यादव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अंजना अहिरवार की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सोमवार को बरोदिया आए थे 9 महीने पहले उन्होंने अंजना और उसकी मां से राखी बंधवाई थी,
मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी अंजना और राजेंद्र अहिरवार की परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे जहां उन्होंने एक-एक लाख की आर्थिक सहायता दी साथ ही सीबीआई जांच करने की मांग की इस मामले में जीतू पटवारी ने अंजना के भाई विष्णु से राहुल गांधी की बात करवाई थी साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट किया था दलित कांड होने के बाद से ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है इसी के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यहां पहुंचे हैं