दिनभर लू ,शाम को बारिश, चंबल-निमाड़ सबसे गर्म,देखिये पूरी खबर
मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे हैं। ग्वालियर, चंबल और निमाड़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, डिंडोरी, सीहाेर समेत कई जिलों में शाम को बारिश हुई। प्रदेश में गर्मी के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। खंडवा जिला अस्पताल में सभी बेड फुल हैं, मरीजों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। खरगोन में खंडवा-वडोदरा हाईवे पर गर्मी की वजह से डामर पिघल गया। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। रतलाम सबसे हाट रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं, दतिया-नौगांव में 45.5 डिग्री, गुना में 45.4 डिग्री और ग्वालियर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
भोपाल और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म रहे। भोपाल में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, उज्जैन में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया। तेज गर्मी की वजह से लू का असर भी रहा। प्रदेश के कई शहरों में हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चली। टीकमगढ़, खंडवा, दमोह, नर्मदापुरम, खरगोन, खजुराहो और शाजापुर में पारा 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में पारा 42.8 डिग्री और जबलपुर में 41.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने बताया, 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सोमवार को मध्यप्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले दतिया में रविवार को टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री तक था।