20 लाख के फर्जी मुआवजे को लेकर रिकॉर्ड शाखा में लगाई Fire, 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
शिवपुरी के कलेक्ट कार्यालय में कुछ दिन पहले रिकॉर्ड शाखा में आगजनिक की घटना सामने आई थी जिसमें दो लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर रिकॉर्ड शाखा में आग लगाई थी। इसके बाद कलेक्ट्रेट में खलबली मच गई जिसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खगाले तो उसमें दो संदेह देखें जिनके द्वारा आग लगाई गई थी पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इनहाने रूप सिंह परिहार जो सिंचाई विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता था, दूसरा दीपक खटीक है जो सिंचाई विभाग का ही बाबू है और तीसरा राकेश ढोढ़ी जो की एसएलआर हैं इनके द्वारा फर्जी लोगों को मुआवजे का भुगतान कर 20 लाख रुपए की हेरा फेरी की गई थी इसी हेरा फेरी के दस्तावेजों को जलाने के लिए उनके द्वारा रिकॉर्ड शाखा में आग लगाई गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले आरोपी रूप सिंह परिहार और दीपक खटीक की पहचान की उसके बाद रूप सिंह परिहार को गिरफ्तार कर उसे जब शक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि रूप सिंह परिहार और दीपक खटीक व एसएलआर राकेश ढोढ़ी के द्वारा सिंचाई परियोजना के तहत डूब में आई जमीन का मुआवजा पात्र लोगों को देने की बजाय राकेश परिहार की पत्नी सहित अन्य महिलाओं के खाते में पैसा डाल दिया गया और करीब वीस लाख रुपए की हेरा फेरी इन लोगों के द्वारा की गई जिसके बाद पुलिस ने एसएलआर राकेश ढोढ़ी सहित रूप सिंह परिहार और दीपक खटीक को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है पुलिस ने 20 लाख रुपए की हेरा फेरी के मामले में करीब 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।