कलेक्टर का बड़ा एक्शन,डंप पर पहुंचकर खुद करवाई रात भर कार्रवाई, 27 वाहन मिले
मंगलवार रात प्रशासनिक अमले ने एमपी के बैतूल शाहपुर क्षेत्र के धपाडा के पास चिमड़ी में अवैध रेत को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी खुद इस दौरान मौजूद रहे। मौके से करीब 32 डंपर मिले है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी मिली है कि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को लंबे समय से चिमडी में रेत डंप की सूचना मिल रही थी। जिस पर वे रात करीब एक बजे राजस्व और खनिज विभाग के अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे। वे रात चार बजे तक मौके पर ही रहे। इस दौरान मचे हड़कंप के बाद कई डंपर भाग खड़े हुए तो कई डंपरों को जंगल में छिपा दिया गया। यहां निर्माणधीन रिसोर्ट के पास लगे एक डंप पर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि वे रात को अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां 27 से ज्यादा वाहन थे, लेकिन इनमें रेत नहीं थी। शायद सूचना के लीक होने के कारण कई डंपर जंगल में छिपा दिए गए। मौके पर 27 के करीब गाड़ियां खाली खड़ी मिली है। डंप अनुमति प्राप्त है लेकिन इस बात की जांच की जा रही है की उसे जितने मात्रा की अनुमति दी गई है। वह उतनी ही है या उससे ज्यादा है। मौके पर अब भी कार्रवाई चल रही है। रात को मौके पर पहुंचे कलेक्टर के साथ एसडीएम अभिजीत सिंह, तहसीलदार सुनैना ब्रह्मे, माइनिंग अधिकारी पालेवार ,माइनिंग इंस्पेक्टर भगवत नागवंशी समेत शाहपुर और चोपना थानों का पुलिस बल शामिल था। कलेक्टर सूर्यवंशी और एसपी निश्छल एन झरिया बैतूल से मौके के लिए निकल रहे है। फिलहाल माइनिंग का पूरा अमला मौके पर ही मौजूद है।
सूत्र बताते है की कलेक्टर की कार्रवाई के पहले ही उनके मौके पर पहुंचने की जानकारी रेत परिवहन करने वालों को मिल गई थी। जिसके कारण जो डंपर रेत भर रहे थे या लेकर निकले थे उन्हें तुरंत वापस बुलवाकर रेत डंप पर डलवा कर डंपर खाली खड़े करवा दिए गए थे। कई डंपर तो जंगल में 5 किमी अंदर खड़े कर छिपा दिए गए थे। इस मामले में कोई भी जानकारी देने से अधिकारी बच रहे हैं। माइनिंग इंस्पेक्टर भगवत नागवंशी ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, जबकि माइनिंग ऑफिसर पालेवार का फोन लगातार आउट ऑफ आता रहा। एसडीएम अभिजीत सिंह, तहसीलदार सुनैना ब्रह्मे ने काल ही रिसीव नहीं किया। एसपी निश्छल एन झरिया एनआर बताया की रात में कलेक्टर ने कार्रवाई की है, वे भी मौके के लिए रवाना हो रहे हैं।