आधी रात को सुनसान सड़क पर चल रहा था ट्रक, धुंआ उठते ही कूदकर भागा ड्राइवर, जानिए पूरा मामला?
शिवपुरी जिले सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के भूराखो के पास शुक्रवार की रात एक चलते ट्रक में आग भड़क गई। आग देख ड्राइवर ने ट्रक हाइवे पर खड़ा कर दिया और क्लीनर समेत कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरबिग्रेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की रात ट्रक क्रमांक MP06 एचसी 0267 सतनबाड़ा से भूसा खाली कर बापस शिवपुरी की ओर लौट रहा था। इसी दौरान रात एक बजे भूरा खो के पास ट्रक के केबिन में हुए शॉर्टशर्किट से केबिन में आग भड़क गई।
केबिन में आग उठती देख शिवपुरी निवासी ट्रक ड्राइवर सतीश प्रजापति ने ट्रक को हाइवे पर खड़ा किया। इसके बाद ट्रक के केबिन से बाहर निकल कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। आगजनी की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर सतनबाड़ा थाना पुलिस पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने दूसरी पट्टी से ट्रैफिक को डायवर्ट किया साथ ही फायरबिग्रेड को सूचना दी थी। शिवपुरी से जब तक फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक ट्रक का केबिन और उसका पिछला हिस्सा जलकर ख़ाक हो चुका था। इसके बाद दमकलकर्मियों जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।