सागर जिले की गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है घटना थाना अंतर्गत मारपानी गाँव की है जहां श्री सिंह घोसी पर यह हमला किया गया है जो घायल अवस्था मे मोटरसाइकिल से गढ़ाकोटा आ रहा था कि उसे झूड़ा ग्राम ज्यादा दर्द हुआ तो वह वही गिर गया जिसकी सूचना डायल 100 के लिये ग्राम के एक व्यक्ति ने तब डायल 100 की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र गढ़ाकोटा लाया गया जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ड्यूटी डाक्टर ने दमोह रेफर किया गया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डायल 100 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में झूड़ा ग्राम के पास पड़ा है घायल ने भगवत घोसी पर बलम से हमला करने के आरोप लगाए हैं






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.