एमपी के बैतूल में कोरोना काल की राम बारात का नजारा कुछ अलग ही था। जिसमें भगवान राम दूल्हा बने थे और उनके मुंह पर मास्क लगा था। इस बारात में भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न भी मास्क लगाए थे। यहां तक की राजा दशरथ और मुनि वशिष्ट भी, दरअसल रामलीला के ये कलाकार कोरोना से बचने के लिए एक संदेश दे रहे थे कि मास्क ही आपको कोरोना से बचा सकता है। बता दें की बैतूल की श्री कृष्ण पंजाबी सेवा समिति पिछले 62 साल से रामलीला का मंचन करवाती आ रही है। लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते रामलीला का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन राम की बारात निकाली गई। मंगलवार को बैतूल गंज के श्री कृष्ण पंजाब मंदिर से बैंड बाजे के साथ राम बारात निकली। जिसका कई जगह पूजन और बारातियों का स्वागत किया गया। रथ में सवार श्री राम और लक्ष्मण का रूप धरकर भैंसदेही के बरहापुर से आए कलाकारों ने अपने मुंह पर मास्क धारण किए और लोगों को यह संदेश दिया कि मास्क ही वैक्सीन है। अयोध्या बने श्री कृष्ण पंजाब मंदिर गंज से जनकपुरी के लिए बारात निकली। जिसमें शामिल बारातियों ने भी मास्क पहने और सुरक्षित दूरी का पालन किया। गंज क्षेत्र के माता मंदिर को जनकपुरी बनाया गया है। जहां पर बारात का स्वागत करने के बाद धूमधाम से श्रीराम-जानकी विवाह हुआ।--






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.