सागर - लोहा फैक्ट्री पर सेल टैक्स विभाग का छापा करीब 1 करोड टैक्स चोरी की आशंका || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के औद्योगिक क्षेत्र चना टोरिया स्थित लोहा फैक्टरी पर सेल टैक्स विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की है सतना और सागर संभाग की जॉइंट टीम ने मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्रीज पर छापा मारा है यहां पर करीब 35 गाड़ियों को सीज किया गया है, सेलटेक्स विभाग की टीम शिकायत के बाद पिछले 3 महीनों से इस पर नजर रखे हुए थे, पिछले 24 घंटे से यहां पर कार्रवाई की जा रही है, और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है, सेलटैक्स विभाग की 21 सदस्यीय टीम यहां पर कार्यवाही कर रहे है।
कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे ज्वाइंट डायरेक्टर सतना एईव्ही गणेश सिंह कवर ने बताया की चलित वाहनों की मोबाइल चेकिंग के डाटा का अध्ययन कर मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्री सागर का Gstn के गेन और e-way-bil पोर्टल पर उपलब्ध डेटा की सहायता से उसके इन पुट और आउट पुट रेसयु का वृस्तित एनालिसिस किया गया, इस एनालिसिस के अनुसार व्यायसायिक आउट पुट और इनपुट में काफी भिन्नता पाई गई जिससे उसके पास एक्सेस रो मटेरियल ओर स्टॉक मटेरियल अधिक मात्रा में स्टॉक में पाया गया। अभी जो गाड़ी सीज की है उसमे भी करीब 20- 25 लाख लाख का टेक्स चोरी होने का अनुमान है। खबर लिखे जाने कार्यवाही जारी है।


By - Sarag tv news
30-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.