चकराघाट से तीन मढ़िया तक बन सकता है एलीवेटेड काॅरीडोर 8 विषय पर हुई चर्चा

 

 

सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास के अनेक मुद्दों को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में एडवाइजरी समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे 8 विषयो को लकेर चर्चा की गई है। इस बैठक में नगर विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक सिंह, निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, स्मार्टसिटी सीईओ राहुल सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिसमे सर्वसम्मति से प्रमुख रूप से ये निर्णय हुए
एलीवेटेड काॅरीडोर चकराघाट से तीन मढ़ीया तक बनाया जाये। जिसमे लगभग 900 मीटर सड़क के साथ 100-100 मीटर रेंप तैयार किया जायेगा, काॅरीडोर की चैड़ाई 11 मीटर होगी। , इन्क्यूबेशन सेंटर प्रोजेक्ट जो अन्य स्मार्ट सिटीज में सफलता पूर्वक संचालित है उनके एक्सपर्ट से बात कर अच्छे कंसल्टेंटों की व्यवस्था करें। ऐसी व्यवस्थाएं करें की आगामी समय में इसे अटल इन्क्यूबेशन से जोड़ा जा सके। ,सागर के हैरिटेज साइटों के पुनर्विकास हेतु चिन्हित किये गए बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के साथ शहर की अन्य साईटों को भी चिन्हित किया जाये जिसमें किले की दीवार, पदमाकर स्कूल के पास गुंबद आदि के सुझाव दिये गए।, हेरिटेज साइट अंर्तगत चिन्हित जलस्रोतों का उपयोग फायर फाइटिंग वाहनों द्वारा वाटर फिलिंग स्टेशन के रूप में किया जाये जिससे इनके पानी को स्वच्छ रखा जा सकेगा।


By - sagar tv news
13-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.