राजधानी की रेलवे स्टेशन पर मिली ऐसी सूचना कि पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानिए क्या है मामला ?

 

मप्र की नंवर वन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह यात्री ट्रेन में बम होने की सूचना का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वाड सहित बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया था। हालांकि ट्रेन में कोई बम नहीं निकला। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर तब हड़कंप मच गया जब पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस में बम होने की की जानकारी सामने आई।

 

 

 

तत्काल पुलिस हरकत में आ गई और झेलम एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोक कर पूरी तरह से सर्चिंग की गई। दरअसल झेलम एक्सप्रेस में ही सफर करने वाले एक यात्री ने भोपाल कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि झेलम एक्सप्रेस में बम रखा है। जिसके बाद ट्रेन की पूरी सर्चिंग की गई, भारी संख्या में पुलिस बल स्टेशन पर पहुंचा और डॉग स्क्वॉड के साथ पूरी टीम ने सर्चिंग की। हालांकि यह जानकारी गलत थी।

 

 

 

पूरी तसल्ली के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। हमने यहां टीम के साथ पहुंचकर सर्चिंग की है, जानकारी देने वाले शख्स को थाने में पूछताछ के लिए रुकवाया गया है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि उसने अफवाह क्यों फैलाई। उसका मकसद क्या था।


By - sagartvnews
03-May-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.