सागर से गुजरने वाली 12 गाड़िया रेलवे ने रद्द की, जानिए कब से कब तक ?

 

बीना-कटनी रूट के असलाना रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, इस रूट पर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को करीब 12 दिनों के लिए निरस्त किया जा रहा है। निरस्त की गई सभी ट्रेनें बीना खुरई सागर मकरोनिया लिधौरा गणेशगंज सहित अन्य स्टेशन से गुजरती है, इन गाड़ियों से हजारो यात्री सफर करते है लेकिन गाड़िया निर्धारित रूट पर नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी होगी।

 

ये गाड़िया 9 मई से लेकर 21 मई तक प्रभावित है, इनमे बीना-दमोह पैंसजर 10 से 20 मई तक और दमोह-बीना पैंसजर 11 से 21 मई तक निरस्त रहेगी,
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 09 से 19 मई तक और भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक निरस्त रहेगीभोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक और दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक निरस्त रहेगी।

 

बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 से 20 मई तक और कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक निरस्त रहेगी।वही इसके पहले भी अभी कुछ ट्रेने निरस्त चल रही थी, इस तरह गाड़िया निरस्त होने से यात्री बार बार परेशान होते है।


By - sagar tv news
03-May-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.