सागर-रामनवमीं के जुलूस के पीछे चल रहे थे सफाईमित्र, एक घंटें में रास्ते क्लीन

 

रामनवमी के त्यौहार पर धार्मिक नगरी सागर में विभिन्न स्थानों से अलग-अलग चल समारोह निकाले जाते हैं। अभी तक इन समारोहों के बाद सड़कों पर कचरा फैला रहता था। लेकिन इस बार निगम ने कचरे को सड़कों पर ठहरने का मौका ही नहीं दिया। चल समारोहों के पीछे 20-20 सफाई मित्रों के दल तैनात किए गए थे। सफाई संबंधी उपकरण, कचरा गाड़ी, रोड क्लीनिंग मशीन, वाटर टैंकर भी चल रहे थे। 150 सफाई मित्रों ने 1 घंटे के भीतर सड़कों को साफ कर उनको पहले की स्थिति में साफ-सुथरा कर दिया।

 

नगर निगम ने इसे स्वच्छता की गागर-अपनो सागर की पहल अभियान के तहत लिया था। शहरवासियों ने निगम की इस पहल का स्वागत किया। इस दौरान बुंदेली भाषा में अपनों है और ऐखों साफ-सुथरो बनाये रखवे की जिम्मेवारी हमाई भी बनत है इस बात का संकल्प भी लोगों ने लिया। आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि नगर निगम के 20-20 सफाई मित्रों के दल ने तत्काल सड़कों की सफाई करके उन्हें स्वच्छ कर दिया।

 

यह शहर में नए तरह का प्रयोग किया गया है। तीनबत्ती पर रोड स्वीपिंग मशीन से भी सफाई की गई और वाटर टैंक से सड़कों पर पानी डालकर सड़कों को स्वच्छ किया गया। लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए जुलूस के स्वागत में जगह-जगह बरसाये गए फूलों को अलग से बोरों में रखा गया। अब उन्हें एमएसडल्यू प्लांट भिजवाकर उनसे खाद बनाई जाएगी। जो सड़क किनारे लगे पौधों के काम आएगी।

 

शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में चल रहे घोड़ों की लीद एवं जगह-जगह स्वागत हेतु लगाए गए काउंटर स्थलों से डिस्पोजल सामग्री को नगर निगम के दलों ने तत्काल उठवाकर कचरा गाड़ी में डंप किया। निगम ने नगरवासियों से स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की है। स्वच्छता की ओर बढ़ रहे यह कदम सराहनीय हैं लेकिन देखना होगा कि निगम को इसमें कितनी सफलता मिलती है। 


By - sagar tv news
18-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.