सागर-बिन मौसम बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा, चना के आकर के बरसे ओले

 

दूसरे दिन भी भीगा सागर
पानी-ओलों की हुई बरसात

सागर-बिन मौसम बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा, चना के आकर के बरसे ओले

प्रदेश में बिगड़े मौसम का असर सागर में बना हुआ है। गुरुवार को जहां झमाझम बारिश से सड़के लबालब हो गई थीं। वहीं शुक्रवार को हल्की बारिश का दौर चला। दिन में गर्मी महसूस नहीं हुई। शाम को बूंदाबांदी से फिर ठंडक घुल गई। बादलों की गड़गड़ाहट से लोग दहल गए। गढपहरा के पास केंट क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से एमआरसी जवान की मौत हो गई। जबकि दो को दिल्ली एम्स रैफर किया गया है। देर रात तक बादलों का शोर सुनाई देता रहा। बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया इससे किच​किच मची रही। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के चलते लोग मौसम का आनंद लेने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सागर शहर के बाहरी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बामोरा, बहेरिया में तेज बारिश देखने मिली। इसी तरह बरोदिया बंसिया ढाने से आगे 1 घंटा तक बारिश हुई इसमें चना के आकार के ओले भी गिरे। ओलों की साइज छोटी होने से किसी तरह के नुकसान की बात फिलहाल सामने नहीं आई है। मौसम विभाग के अनुसार एक—दो दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।


By - sagar tv news
12-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.