Sagar-मोटर साइकिल और मोबाइल गुमने से टेंशन में थे फरियादी, सीसीटीवी ने बताया राज

मोतीनगर थाना क्षेत्र में दो चोरी के मामलों में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। सीसीटीवी कैमरों में घटनाएं कैद होने से पुलिस ने माल भी बरामद किया है। इसमें 29 फरवरी 2024 को उदयभान चढ़ार ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आकर बताया कि मेरा मोबाइल कहीं गिर गया है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी आरकेएस चौहान द्वारा महिला प्रधान आरक्षक अंजुम बानो को मोबाइल को ढूंढने में मदद करने के निर्देश दिए।

 

 

मोती नगर चौराहे के कैमरे चेक करने पर दूर दिख रहा था कि मोबाइल गिरा है। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने मोबाइल उठाया भी परंतु मोबाइल उठाने वाले का चेहरा क्लियर नहीं होने से तत्काल पता नहीं लग पाया। लगातार अन्य कैमरे चेक करने पर यह उठाने वाले व्यक्ति का चेहरा थोड़ा क्लियर हुआ जिसको मोती नगर में डायल हंड्रेड को भेजकर व्यक्ति के जाने वाले कॉलोनी में पता करने हेतु बताया गया।

 

 

डायल हंड्रेड मोती नगर द्वारा लगातार लोगों से संपर्क करने पर व्यक्ति का घर मालूम पड़ने पर मोबाइल वापस लेकर उदयभान चढ़ार को वापस किया गया। इसी प्रकार आशिक खान की मोटरसाइकिल झंडा चौक गोपालगंज में खड़ी थी। जहां से कोई व्यक्ति उठाकर चला गया। गोपालगंज थाने के माध्यम से सीसीटीवी में चेक करवाने हेतु भेजा गया जिसमें मोटरसाइकिल एक व्यक्ति ले जाते हुए दिख रहा था साथ ही यह भी दिखा कि जहां पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी वहीं पर उसी मेक मॉडल की अन्य मोटरसाइकिल भी खड़ी थी।

 

 

 

उस मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर से कंट्रोल रूम की टीम द्वारा व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल चेक करने पर उक्त मोटरसाइकिल की डिटेल लेकर ले जाने वाले व्यक्ति का पता लगाकर जब उनको बताया गया कि आप अपनी मोटरसाइकिल छोड़ गए दूसरे की उठा कर ले गए हैं। तब तक उक्त व्यक्ति देवरी पहुंच गए थे। देवरी से बुलाकर आशिक खान की मोटरसाइकिल वापस करवाई गई। उक्त दोनों प्रकरणों में उदय भान एवं आशिक खान ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम को धन्यवाद दिया।

 


By - sagartvnews
30-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.