Ladli Behna Yojana: नेटवर्क बना मुसीबत...तो ऊंची पहाड़ी पर लगाया टेंट, बहनों को ऑटो सुविधा भी दी

 

सागर जिले में पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. लेकिन सर्वर डाउन फॉर नेटवर्क की समस्या से इसमें परेशानी आ रही है परेशानी को दूर करने के लिए गांव के सरपंच और सचिव ने मिलकर पहाड़ी पर फॉर्म भरने के लिए टेंट लगा लिया है इसके साथ ही महिलाओं को आने जाने के लिए ऑटो सुविधा दी है नेटवर्क की समस्या धुरा गांव में देखने को मिली. जहां पर गांव से 2 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में तंबू खींचा गया है इसमें महिलाओं की केवाईसी हो रही और आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. गांव के सरपंच बबलू धानक ने जानकारी देते हुए बताया की धुरा गांव में मोबाइल के नेटवर्क नहीं मिलते हैं. इसलिए ना तो केवाईसी हो पाती है और ना ही लाडली बहना योजना की साइट खुलती है हमारे गांव की महिलाएं आवेदन नहीं होने की वजह से परेशान हो रही थी जिन की सहूलियत को देखते हुए पहले हमने फार्म एकत्रित किए. अब पहाड़ी पर टेंट लगाकर महिलाओं को इधर लाया जाता है 2 दिन में 110 फॉर्म भरे जा चुके हैं गांव में कुल 460 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनको बारी-बारी से पहाड़ी पर बुलाकर उन की प्रक्रिया करवाई जा रही है.
जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि
अब तक सागर जिले में कुल 243839 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं. जिसमें नगरीय निकाय में 81813 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 162026 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए.


By - SAGAR TV NEWS
14-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.