MP में पुलिस भी नही सुरक्षित, BJP नेता का भाई पुलिसवाले को उठा ले गया।

बीजेपी नेता के भाई ने किया
सागर में ASI का अपहरण
MP में पुलिस भी नही सुरक्षित, BJP नेता का भाई पुलिसवाले को उठा ले गया।

ANCHOR- एमपी के सागर में भाजपा नेता के भाई ने एक पुलिस वाले का ही अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं उसने अपहरण हुए ASI के साथ मारपीट की और गोली मारने की धमकी भी दी। मामला जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र का है। दरअसल भाजपा नेता के भाई की गाड़ी में पुलिस सायरन लगा था जिसे बजाने पर गाड़ी पुलिस ने गाड़ी को रोका और उसे थाने लेकर आने लगे तो उसने ASI को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसका अपहरण लिया जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो वोईएसआई को छोड़ कर भागा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, सरकारी कार्य में बाधा डालने, sc-st समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है ।

 

ANCHOR- एमपी के सागर में भाजपा नेता के भाई ने एक पुलिस वाले का ही अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं उसने अपहरण हुए ASI के साथ मारपीट की और गोली मारने की धमकी भी दी। मामला जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र का है। दरअसल भाजपा नेता के भाई की गाड़ी में पुलिस सायरन लगा था जिसे बजाने पर गाड़ी पुलिस ने गाड़ी को रोका और उसे थाने लेकर आने लगे तो उसने ASI को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसका अपहरण लिया जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो वोईएसआई को छोड़ कर भागा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, सरकारी कार्य में बाधा डालने, sc-st समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है ।
एमपी में क्या पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है , ये सवाल हम इसलिए कर रहे है क्यों की सागर में बीजेपी नेता के भाई एक ASI का न सिर्फ अपहरण किया बल्कि उसके साथ मारपीट की और गोली मारने की धमकी दे डाली। मामला 10 जनवरी की रात का है सागर जिले के गोझामार थाना इलाके में भाजपा नेता के भाई चंद्रहास दांगी अपनी कार में पुलिस का सायरन बजाकर बार-बार थाने के बाहर से निकल रहा था इस पर से पुलिस वालों ने उसे रोका और अपने साथ थाने ले जाना चाहा तो इसी दौरान उसने ASI रामलाल अहिरवार को धक्का देते हुए गाड़ी में बैठाया और फिर अपने साथ ले गया। रास्ते में उसने पुलिस वाले के साथ मारपीट की और अपने पीछे पुलिस वाहनों को देख वह उसे छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की कार बरामद कर ली है लेकिन उसका पता नहीं चल सका।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, सरकारी कार्य में बाधा डालने, sc-st समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और अलग-अलग टीम दबिश देकर उसकी तलाश करने में जुटी हुई है । बाईट

बता दें कि आरोपी भाजपा नेता राजकुमार बरकोटी का भाई है। राजकुमार ट्रेवल्स का काम करता है । राजकुमार बरकोटी 2000 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं इनकी पत्नी केसली जनपद अध्यक्ष रह चुकी

भाजपा नेता के भाई ने
पुलिस वाले का किया अपहरण

अपहरण कर की मारपीट और
गोली मारने की दी धमकी


भाजपा नेता के भाई की
गाड़ी में लगा था पुलिस सायरन

बजाने पर गाड़ी को रोका
तो ASI का किया अपहरण

पुलिस ने पीछा किया तो ASI
और गाड़ी छोड़ कर भागा आरोपी

 


By - Prahlad Sahu Sagar TV News from Gourjhamar.
12-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.