सागर-शासन से आर-पार के लिए तैयार बिजली कंपनी के संविदा अधिकारी और कर्मचारी ! || SAGAR TV NEWS ||

 

बिजली कंपनी के संविदा अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर अब शासन से से आर-पार की लडाई लड़ने का फैसला कर लिया है। यह कर्मचारी शुक्रवार को जबलपुर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इनके आंदोलन से जहां विभागीय कामकाज प्रभावित होंगे। वही, उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ सकता है। इसी को लेकर सागर में संविदा अधिकारी, कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के मुताबिक संविदा अधिकारी और कर्मचारी अपने नियमितीकरण समेत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनी में संविलियन की मांग को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी शासन इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे इन कर्मचारियों में जमकर आक्रोश पनप रहा है। जिसमें जबलपुर में होने वाले एक दिवसीय असहयोग आंदोलन में शामिल होने की बात कही। इस मौके पर विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के नेतृत्व में प्रबंध संचालक जबलपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बताया गया कि जबलपुर में होने वाले इस आंदोलन में 21 जिले के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। इस मौके पर पहले वे अपने साथ नौकरी करते हुए जाना गंवाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए मां नर्मदा की गोद में दीपदान करेंगे और इसके बाद ग्वारीघाट से शक्ति भवन रामपुर बिजली मुख्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन करेगे। वहीं शामा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रबंध संचालक एमडी को दिया जाएगा।--------


By - Sagar tv news
13-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.