सागर/गढ़ाकोटा-घरों में भरा पानी तो मंत्री पुत्र ने संभाला मोर्चा, लोगों को निकलवाकर भोजन बांटा

सागर/गढ़ाकोटा-घरों में भरा पानी तो मंत्री पुत्र ने संभाला मोर्चा, लोगों को निकलवाकर भोजन बांटा

सागर/गढ़ाकोटा-लोगों की परेशानी देखकर खुद मैदान में उतरे दीपू भार्गव

सागर जिले के गढ़ाकोटा में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। रहली-गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर होने से निचली बस्तियों में जलभराव हो गया। बताया गया की रहली और गढ़ाकोटा के कई इलाकों की दुकानों और मकानों में पानी भर गया है। लगातार बिगड़ते हालात को देखकर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे अभिषेक भार्गव ने खुद मोर्चा संभाला। मंत्री गोपाल भार्गव के निर्देश पर उनके बेटे अभिषेक भार्गव ने जलमग्न घरों और दुकानों को स्थानीय प्रशासन की मदद से खाली कराया। बारिश के चलते घोघरा पुल पर पानी होने से गढ़ाकोटा-पथरिया मार्ग बंद हो गया। अभिषेक भार्गव ने बाढ़ के पानी मे फंसे हुए परिवारों को न केवल सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। बल्कि खुद अपनी गाड़ी में उनके लिये चाय-नाश्ता मंगवाकर बंटवाया। साथ ही भोजन के पैकेटों की व्यवस्था भी करवाई।अभिषेक भार्गव की टीम द्वारा दर्जनों रहवासी इलाकों में जाकर भोजन वितरण किया।
दरअसल रविवार दिन भर और रात भर हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह रहली और गढ़ाकोटा से सटे हुए कई गांवों में पानी भर गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अभिषेक भार्गव को सुबह से मौके पर भेजा था जहाँ वो लोगों की मदद करने में जुट गये।


By - Ravi Soni Sagar TV News from Gadhakota.
23-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.