पानी की समस्या के बीच जो तस्वीर सामने आई काफी हैरान करने वाली है

बुंदेलखंड क्षेत्र में लोग पानी को तरस रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रही है। ये तस्वीरें दमोह जिले के जबेरा जनपद क्षेत्र के चंडी चोपरा गांव की है। जहां बीते दो महीने से जल संकट गहराया हुआ है। लोग कुछ इस तरह से कुँए में उतरकर जाना जोखिम में डालते हुए पानी भर रहे हैं   लेकिन देखिये कुँए की हालत क्या है। ये पानी क्या इस्तेमाल में आ रहा होगा। यही नहीं छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं और पुरुष पानी की तलाश में गांव से बाहर हरदुआ सुमेर सिंह और सिमरी जालम सिंह रोड पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर भी जहां लोगों को पानी मिलने की आस है। वहाँ पर जा रहे हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने लगातार अधिकारीयों से इसकी शिकायत की लेकिन कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया न ही समस्या हल हुई।
वहीं जबेरा के चंडी चौपरा में जान जोखिम में डालकर कुएं से पानी भरते हुए वायरल वीडियो में कलेक्टर एस चैतन्य कृष्ण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जहां भी पेयजल के संसाधन नहीं है। वे कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराएं, जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा।


By - sagartvnews
22-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.